वर्ड ट्रैड पार्क मोल जयपुर ,टिकट ,जगह

villageboyamar49
3 Min Read
  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क नाम तो सुना ही होगा भारत के राजस्थान राज्य में जयपुर स्थित जिले में यह एकमात्र ऐसा मॉल है जिसको देखने के बाद आपका जाने का मन नहीं करेगा इस मॉल में आपको खरीदारी ,मनोरंजन एवं भोजन के लिए खूबसूरत स्थान मिलेंगे
  • और दोस्तों आपको जयपुर में 2024 में घूमना है तो मैने कुछ फेमस जगह के बारे में भी ब्लॉग पोस्ट लिख दी है आप उसे भी जाकर देख सकते हो

(1) वर्ड ट्रेड पार्क कितना बड़ा

  • यह मोल लगभग 120000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है इस मॉल में आपको 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड देखने को मिलेंगे
  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क एक शानदार डिजाइन में बनाया गया है यह 52 एकड़ से अधिक भूमि पर बना हुआ है इसे बनाने में 350 करोड रुपए की लागत आई थी इसमें 11 मंजिल के साथ यह देश का सबसे बड़ा मॉल में से एक है

(2) कहा स्थित है

  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क यह माल आपको जयपुर के मालवीय नगर में स्थित है और परिवहन के लिए विभिन्न वाहनों द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है

(3) कैसे पहुंचे

  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आप कार, टैक्सी द्वारा पहुंच सकते हैं या फिर आप खुद का वाहन लेकर जा सकते हैं वहां आपको पार्किंग भरपूर मात्रा में मिलेगी
  • जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस वर्ल्ड ट्रेड पार्क के लिए बहुत सारी बसे संचालित करती है आप उसमें बैठकर भी आ सकते हैं
  • इस पार्क तक पहुंचाने के लिए आप ट्रेन द्वारा या फिर हवाई मार्ग द्वारा कैसे भी आ सकते हैं जयपुर में कुल मिलाकर बात यह है कि आप इस मॉल तक आराम से पहुंच सकते हैं यह चारों ओर से परिवहन से जुड़ा हुआ है

(4) टिकट

यह एक प्रकार का मोल है यहाँ कोई टिकट नहीं लगती आप बिल्कूल फ्री में घूम कर आ सकते हो

  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क पूरी तरह से नेचुरल जगह है यहां पर बहुत सारे पर्यटक आते हैं वह अपने आंखों से देखकर इस जगह का अनुभव करते हैं वह यह देश का दूसरा सबसे बड़ा मूल्य जो की 11 मंजिल ऊंचा है और यह 2 साल के समय में बनकर तैयार हो गया था
  • इस माल के उद्घाटन में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इसके उद्घाटन में 2012 में पहुंचे थे

VIEW MORE

Share This Article
Leave a comment