जयपुर में रूम रेंट कितने का मिलेगा

villageboyamar49
4 Min Read

नमस्कार दोस्तों मैं आपको आज जयपुर की मेन सिटी मे 2 ऐसी लोकेशन बताऊंगा जहां आपको रूम रेंट पर आसानी से मिल जाएंगे जिन लोकेशन की आज मैं बात करूंगा वहां पर आपको कोचिंग सेंटर की सुविधा रहने खान-पान कि सही सुविधा मिलेगी

और दोस्तों आपको जयपुर में सिर्फ घूमना है तो दो से तीन दिन की ट्रिप का खर्चा मेने अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल दिया है

(1) जयपुर गोपालपुरा मोड़ :-

  • दोस्तों मैं जयपुर की सबसे पहली लोकेशन बता रहा हूं जहां पर आपको सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर, हॉस्टल की सुविधा मिलेगी काफी सारे स्टूडेंट को यहां पर रूम लेने में प्रॉब्लम आती है दोस्तों में बता देता हूं आपको गोपालपुरा मोड़ , रिद्धि सिद्धि,गुर्जर की थड़ी इन सभी लोकेशन पर सबसे ज्यादा स्टूडेंट कोचिंग करते हैं
  • आपको यदि मेन रोड से 50 मीटर के अंदर रूम चाहिए तो सिंगल पर्सन के लिए 4000 से ₹5000 लगेंगे यदि आप दो या तीन लोग साथ में रहते हो तो आपको 5000 से 7000 तक पड़ जायेगा
  • दोस्तों यदि आपको मेन रोड से 500 मीटर से 1 किलोमीटर के अंदर रूम पर रहना चाहते हो तो आपको दो से तीन लोगों के लिए ₹5000 तक रूम रेंट देखने को मिलेगा

(2) जयपुर कांटा चौराहा :-

  • दोस्तों कांटा चौराहा ,बोरिंग चौराहा , गोविंदपूरा यह जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी लोकेशन है जहां पर स्टूडेंट्स कोचिंग करते हैं यहां पर आपको गोपालपुर से थोड़े सस्ते रूम देखने को मिलेंगे दोस्तों यहां पर भी आपको रहने खाने-पीने की सुविधा में कोई दिक्कत नहीं होगी दोस्तों यहां पर आपको कोचिंग एवं लाइब्रेरी गोपालपुरा की तुलना में सस्ते में देखने को मिलेगी
  • यदि आपको में रोड से 50 मीटर के अंदर रूम चाहिए तो सिंगल पर्सन के लिए 3000 से ₹4000 लगेंगे यदि आप दो या तीन लोग रहते हो तो 4000 से 5000 तक पड़ जायेगा
  • दोस्तों यदि आपको में रोड से 500 मीटर से 1 किलोमीटर के अंदर रूम रेंट पर चाहिए तो आपको दो से तीन लोगों के लिए ₹4000 तक मिल जाएगा

नोट :- दोस्तों यदि आपको जयपुर में थोड़ा गांव वाला क्षेत्र चाहिए जहां पर आप अपने घर जैसे रह सको और सस्ते में आसानी से रूम ,लाइब्रेरी,खाने – पीने की सुविधा मिल जाए

  • सिरसी मोड़ , पच्यावाला पुलिया,बिंदायका, हाथोज इन जगहों पर आपको अच्छा खासा मार्केट देखने को मिलेगा और गांव वाली फीलिंग आएगी यहां पर आपको दो से तीन लोगों के लिए रूम रेंट पर ₹3000 तक मिल जाए

जयपुर में हॉस्टल का रेंट कितने का होगा :-

  • दोस्तों हमने रूम रेंट के बारे में तो बात कर लिया अब कुछ लोग ऐसे हैं जो बिल्कुल आलसी है उन्हें खाना पीना बनाने व सफाई करने में बहुत जोर आता है उनके लिए हॉस्टल बहुत आवश्यक है
  • दोस्तों यदि आपको जयपुर के अंदर कोचिंग सेंटर के पास में हॉस्टल सुविधा चाहिए तो आपको गोपालपुरा ,रिधि सिद्धि, गुर्जर की थड़ी सबसे ज्यादा हॉस्टल देखने को मिलेंगे दोस्तों यदि आप सिंगल पर्सन हो तो आपको हॉस्टल के अंदर खाने-पीने एवं रहने का साथ 7000 से ₹8000 देना पड़ सकता है
  • दूसरी लोकेशन की बात करें तो कांटा चौराहा ,बोरिंग चौराहा, गोविंदपुरा यहां पर आपको काफी कम मात्रा में हॉस्टल एवं कोचिंग देखने को मिलेंगे यहां पर आपको हॉस्टल में रहने एवं खाने पीने का 6000 से 7000 रु देना पड़ सकता है

VIEW MORE

Share This Article
Leave a comment