जयपुर में घूमने का 3 दिन का खर्चा | Jaipur Trip Cost 3 Days

villageboyamar49
4 Min Read
  • दोस्तों यदि आप भी जयपुर जाने का प्लान बना रहे हो और आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि जयपुर जाने में कितने दिन में कितना पैसा खर्च होगा तो मैं आपको तीन दिन की जयपुर जाने की जाने में कितना पैसा खर्च होगा बताने वाला हूं
  • और दोस्तों मैं यह पैसा सिर्फ एक व्यक्ति के लिए बताने वाला हूं तो आप इसको मल्टीप्लाई कर देना
  • दोस्तों आप जयपुर जरूर घूमने आए यहां पर बहुत सारी चीज देखने लायक है बल्कि आपका जाने का मन भी नहीं करेगा
  • दोस्तों आपको तो पता है यदि आप कहीं पर भी घूमने जाते हो तो वहां पर बहुत सारी चीजों का पैसा लगता है
  • इस प्रकार दोस्तों यदि आप जयपुर आओगे तो आपको रहने के लिए होटल की जरूरत होगी, पेट भर के भोजन खाना होगा, उसी के साथ आप यदि किसी किले ,महल को देखने जाएंगे तो वहां पर टिकट लगेगी, और दोस्तों आपको जयपुर के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाना होगा तो उसके लिए वाहनों के लिए टिकट की जरूरत होगी

जयपुर की फेमस जगह

  • दोस्तों जयपुर में आपको फेमस किले ,महल, नहर और प्रसिद्ध मंदिर, राजा महाराजाओं की हवेलियां, प्रसिद्ध बाजार, प्रसिद्ध पार्क,फेमस राजस्थानी मिठाई , फेमस मोल और भी बहुत सारी चीज देखने को मिलेगी |
  • दोस्तों आपको इन फेमस जगह के बारे में डिटेल में जानना है तो इस पर मैंने अपनी वेबसाइट पर डिटेल में ब्लॉग बना दिया है
  • दोस्तों यदि आप किसी अदर सिटी से हो तो यदि आप फ्लाइट से आना चाहते हो तो आपको वह 5000से ₹7000 की फ्लाइट पड़ेगी
  • और यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो आपको 1000- ₹1500 में आ सकते हो
  • जयपुर आने के बाद आपको इस सिटी के अंदर इतना पैसा खर्च नहीं होगा क्योंकि यहां पर जगह-जगह ई – रिक्शा की सुविधा उपलब्ध है जो आपको नाम मात्र के रुपए में आपको अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगा
  • बाद में आप यदि किले ,महल इन सब चीजों को देखना चाहते हो तो आपको हर जगह 100 – 150 रु तक की टिकट कटवानी पड़ सकती है और बाकी मंदिर बाजार इन सभी में आपके लिए कोई भी टिकट नहीं लगेगी

रहने के लिए होटल

  • दोस्तो यदि आप जयपुर में होटल में रुकना चाहते हो तो आपको एक दिन की कॉस्ट 4000 से ₹5000 देना होगा
  • यदि आप इतना पैसा नहीं देना चाहते तो आपको जगह-जगह पर रेंट पर रूप देखने को मिल जाएंगे वह आपको एक दिन का 500 से 1000 रुपए लेंगे

खाना कहां पर खाए

  • दोस्तों यदि आप ज्यादा पैसे वाले हो तो होटल में आप खाना खा सकते हो वहां पर आपको एक व्यक्ति₹400 में भरपेट खाना खा सकता है
  • दोस्तों यदि आप इतना पैसा नहीं देना चाहते तो आप बाहर ढाबे या स्ट्रीट फूड खा सकते हो वहां पर आप 100 से 150रुपए में भरपेट भोजन खा सकते हो

एक व्यक्ति का खर्चा

  • पैसे वालो के लिए – 15000 से 20000
  • मिडिल क्लास फैमिली के लिए – 3000 से 5000

VIEW MORE

Share This Article
Leave a comment